🏛️ सूर्यधाम सूर्यमंदिर

सूर्य मंदिर निर्माण प्रगति

मंदिर निर्माण की वर्तमान स्थिति - जून 2025

सूर्यधाम सूर्यमंदिर का सूर्यनगरी जोधपुर में पहली बार निर्माण हो रहा है। इस मंदिर के निर्माण में समस्त संनातन धर्म प्रेमियों के सहीयोग से बनवाया जा रहा है, साथ ही इस सूर्यमंदिर के निर्माण में समस्त जातियों की आस्था है।

🗓️ स्थापना दिवस

25 नवम्बर, 2010 को संत महात्माओं, धर्म प्रेमीयों, एंव प्रबुध्दजनों द्वारा जोधपुर मारवाड़ में इस सूर्यधाम की नींव रखी गई।

🏗️ निर्माण प्रगति

मंदिर निर्माण में समस्त जातियों और दानदाताओं का सहीयोग से आज जून 2025 में मंदिर का 80-85% कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

हम पूरी कार्यकारिणी आप सभी दानदाताओं भामाशाहों से निवेदन करते हैं ज्यादा से ज्यादा इस अभूतपूर्व और अलौकिक भव्य मंदिर के निर्माण में अधिक से अधिक अपना योगदान देकर मंदिर के निर्माण में अपनी भागिदारी सुनिश्चित करें।

🕉️ हमारे बारे में

🌟 विश्व धरोहर मंदिर

विश्व पटल पर सूर्यनगरी में सेंड स्टोन से निर्मित होने वाला यह सूर्यनारायण मंदिर विश्व को विस्मित कर देने वाले मंदिरों में से एक होगा। इसी धारणा संग समस्त सूर्याउपासकों वह सूर्यनगरी वासियों से अपेक्षा की गई है।

🎯 प्रमुख लक्ष्य

यह सूर्यनारायण मंदिर निर्माण तो प्रथम चरण भर है। प्रमुख लक्ष्य तो इस कल्याणकारी सूर्यनारायण भगवान के मंदिर में दर्शन करने से प्राणी मात्र के जीवन में वास्तविक सार्थकता पूरी होगी।

🙏 पंच देव में से एक

सूर्यनारायण भगवान है तो सृष्टि है, प्रत्यक्ष भगवान सूर्यनारायण मंदिर में दर्शन करने से स्वतः ही सभी देवी देवताओं के दर्शन निहित है। यह पंच देवों में से एक हुए है।

✨ सूर्य उपासना के लाभ

सूर्योउपासना से रोग मुक्ति, संकट निवारण, नेत्र ज्योति व असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है। वही मनुष्य मात्र नमन करने से लेकर विद्वता के सारे गुण गुरु भगवान सूर्यनारायण से पा सकता है। केवल कुछ लोग ही इससे परिचित है। उपासकों के करुणापूर्ण और मैत्री भरे योगदान से यह पुण्य कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ेगा यही हमारी मंगल भावना है। 🙏🙏